सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां बड़हिया पुलिस ने जैतपुर गांव मे छापेमारी कर आयशर (EICHER) ट्रक मे रखी 43 पॉकेट गांजा एवं एक बाइक को जब्त किया है। गांजा की बाज़ार कीमत लगभग एक करोड़ बतायी जा रही है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही गांजा तस्कर रौशन सिंह अपने तीन सहयोगियों के साथ मौके से फरार हो गया।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जैतपुर तिरासी टोला स्थित चिमनी पर गांजा तस्कर रौशन सिंह और प्रकाश महतो ट्रक से कुछ सामान उतार रहा है। इसी सूचना पर बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने टीम के साथ तीरासी टोला पहुंचे और छापेमारी की। वहीं ट्रक में सब्जी के साथ छिपाकर रखे 43 पॉकेट गांजा बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस लगातार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जूटी है।