सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार सरकार के सरकारी स्कूल की एक ऐसी खबर आज आपको हम दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी कहेंगे गुरु जी ने यह क्या कर दिया दरअसल बात यह है कि सरकारी टीचर की एक लापरवाही देखने को मिली, छत पर खेलते गये तीन बच्चों को छोड़ कर स्कूल में ताला लगाकर चले गए गुरुजी। बेगूसराय स्कूल के अंदर तीन बच्चे छूट गये और मुख्य गेट में ताला मारकर हेडमास्टर व शिक्षक निकल गये। जब बच्चों के रोने-बिलखने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी तो वे लोग दौड़कर स्कूल के समीप पहुंचे और वहां देखा कि गेट में ताला लगा हुआ है और अंदर में दो छात्र और एक छात्रा दहाड़ मारकर रो रही थी। यह घटना 17 अगस्त की है। संयोग से किसी ने उसी वक्त बच्चों के रोने-बिलखने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दिल दहलाने वाला है। घटना सदर प्रखंड के लखनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है।
वीडियो देखने के लिए सारस न्यूज़ यूट्यूब चैनल को देखे।