सारस न्यूज टीम, बिहार।
वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन दान, तप और स्नान का विशेष महत्व होता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा आज यानी 16 मई को मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की जाती है. पूर्णिमा के अवसर पर चांद बहुत ही चमकीले और करीब नजर आएंगे क्योंकि इस दिन फ्लावर सुपरमून दिखने वाला है.
बोधगया में बुद्ध जयंती को लेकर निकाली धर्म यात्रा
बोधगया में चल रहे 2566 में बुद्ध जयंती कार्यक्रम को लेकर जापान की दाईबुत्स प्रतिमा के पास से धर्म यात्रा निकाली गई। पंचशील ध्वज से सजी सड़क पर बुद्धम शरणम गच्छामि के घोष के साथ लोग चल रहे थे।महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन को लेकर लंबी कतार लगी है।