सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम का चोरो के द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब आसपास के दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम मशीन टूटा हुआ पड़ा था। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटना कि जांच की। हालांकि चोरों ने मशीन को पूरी तरह से नही तोड़ पाया है। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।