बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोरोना महामारी के मद्देनजर अब मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रति प्रखंड दो-दो एंबुलेंस खरीद की स्वीकृति दी गई हैं। इसे लेकर सरकार के परिवहन सचिव ने किशनगंज समेत राज्य के सभी डीएम को पत्र जारी कर एंबुलेंस के क्रय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पत्र में परिवहन सचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के संशोधन के संबंध में निर्गत अधिसूचना के अनुसार प्रति पंचायत 7 लाभुकों की अनुमान्य सीमा के तहत प्रति प्रखंड 2 लाभुकों ( एक अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग) एंबुलेंस के क्रय मूल्य का 50 फीसदी परंतु अधिकतम 2 लाख रुपए अनुदान का प्रावधान किया गया है।
साथ ही आठवें चरण के तहत पूर्व में जिन आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया है, उनसे इच्छुक आवेदकों से एंबुलेंस के क्रय का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं। दिशा निर्देश में कहा गया है कि सर्वप्रथम बीडीओ एंबुलेंस क्रय करने के इच्छुक आवेदक के साथ बैठक कर क्रय से संबंधित नए और पूर्व में प्राप्त आवेदनों के आधार पर कोटिवार एवं उपलब्ध रिक्ति के अनुरूप वरीयता सूची बनाएंगे। इस पर प्रखंडस्तरीय समिति की बैठक करते हुए अनुशंसा का प्रेषण अनुमंडल स्तरीय समिति को किया जाएगा। वरीयता सूची का निर्धारण लाभुक की शैक्षणिक योग्यता, समान शैक्षणिक योग्यता रहने पर अधिकतम योग्यता के अंक के आधार पर, समान योग्यता और समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। वरीयता सूची के आधार पर प्रति प्रखंड एक एससी- एसटी एवं एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुक का चयन अनुमंडल स्तरीय समिति द्वारा किया जाना है। साथ ही एक प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। उक्त बातों की जानकारी किशनगंज के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर ने देते हुए बताया कि एंबुलेंस के क्रय का विकल्प प्रस्तुत करने एवं नए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। जबकि प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण एवं प्रखंडस्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा का प्रेषण 11 सितंबर तक किया जाएगा। अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक 13 सितंबर, चयन सूची का प्रकाशन 14 सितंबर, आपत्ति का आमंत्रण 14 सितंबर से 16 सितंबर तक, प्राप्त आपत्ति का निराकरण 17 सितंबर, अंतिम रूप से चयनित सूची का प्रकाशन 18 सितंबर, बीडीओ के द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला 20 सितंबर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया विभाग के परिवहन सचिव के पत्र के आलोक में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन प्राप्त होने पर तुरंत निपटारा किया जाएगा ताकि एम्बुलेंस खरीद होने से प्रखंडों के मरीजों की सुविधाओं में विस्तार होगा।