Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगणों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मोतिहारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगणों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के सभी प्रतिनिधि गणों को निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आयोग के निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु कोषांग का गठन किया जा चुका है तथा इसका गठन अनुश्रवण करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित है सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर कर सकते हैं ।
रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है।

पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सरकारी भवनों पर पोस्टर बैनर आदि के द्वारा प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण यथा, बीजेपी-प्रकाश स्थाना, आरजेडी- एनामुल हक, संतोष कुशवाहा, कांग्रेस-शैलेंद्र कुमार शुक्ल, जदयू- बृज बिहारी पटेल, एलजेपी – धरणीधर मिश्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!