Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकारी पोखरों जलाशय व तलाबों में बत्तख व मछली पालन किया जाएगा।

Sep 2, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिले के सभी सरकारी पोखरों, जलाशय व तलाबों में बत्तख व मछली पालन किया जाएगा। सभी पोखरों की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट सौंपे। यह बातें अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को समाहरणालय स्थित परमान सभा कक्ष में अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ोत्तरी के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला मत्स्य टास्क फोर्स की बैठक में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जीविका के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मछली व बत्तख पालन की प्रगति की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिया।

18 जलाशय की सूची जीविका को सौंपी गई:-
डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में नवसृजित एवं विकसित 18 सरकारी एवं सार्वजनिक जलाशय एवं पोखर की सूची डीपीएम जीविका को सौंपी गई। मत्स्य पालन एवं बत्तख पालन के क्षेत्र में ससमय बेहतर कार्य करने लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि परियोजनाओं में सभी सार्वजनिक एवं सरकारी पोखरों को नियमानुसार शामिल करेंगे।
डीएम ने कहा कि जिले में अंचलवार सरकारी एवं सार्वजनिक पोखरों की अद्यतन स्थिति पूर्ण विवरण के साथ अगली बैठक में सौपेंगे। इससे पहले डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई। इसमें सीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पीओ मनरेगा एवं जीविका को शामिल किया गया।
मार्केटिग की होगी व्यवस्था:-
डीएम ने कहा कि बत्तख व मछली के लिए जिले में मार्केटिग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि किसानों को इससे फायदा मिलेगा। इस संबंध में कोसी बेसिन परियोजना के प्रतिनिधि को बत्तख के उत्पादन एवं उचित मार्केटिग की व्यवस्था के लिए अग्रेतर कारवाई करने का निर्देश दिया। ताकि किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
डीएम ने कहा कि जो किसान बत्तख एवं मछली पालन के लिए उत्सुक हैं। उन्हें योजना का लाभ दिलाएं। योजनाओं के बारे में जानकारी दें और उन्हें जागरूक करेंगे। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराएंगे। हर हाल में योग्य किसानों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। किसी तरह कोताही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर,डीडीसी मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!