सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारतीय हॉ़की टीम ने शानदार खेल दिखाकर अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हरा दिया। भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह (15वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि सिमरनजीत सिंह (14वें मिनट) ने एक गोल किये, भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की थी लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में उसे 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत की ओर से रूपिंदर ने स्पेन के खिलाफ दो गोल करकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अबतक अपने 3 मैच में 2 मैच जीतकर भारत ने मेडल की आस जगा दी है। 1980 के बाद से भारत ओलंपिक में एक बार भी मेडल नहीं जीत पाया है। ऐसे में इस बार भारतीय हॉकी टीम से सभी को मेडल की उम्मीद है।