सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
देश-विदेश से पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग का लुफ्त उठाने के इरादे से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की ओर से नया सौगात दिया गया है। एनबीएसटीसी ने बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग के लिए बस सेवा शुरू की है। टैक्सी तलाशने, किराये को लेकर चालकों की मनमानी आदि झंझट से पर्यटकों को राहत मिलेगी।
सोमवार से ही बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग के लिए बस सेवा का आगाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस एसी है। इस बस में मात्र 14 सीटें हैं। बागडोगरा से दार्जिलिंग के लिए इस बस का किराया प्रति यात्री 450 रुपया है। बागडोगरा एयरपोर्ट से प्रतिदिन दो बसें दार्जिलिंग के लिए रवाना होगी। पहली बस दोपहर दो बजे और दूसरी शाम चार बजे रोहिणी होते हुए दार्जिलिंग जाएगी। दार्जिलिंग घूमने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही दार्जिलिंग जाने के लिए टैक्सी तलाशना पड़ता है। किराये को लेकर चालकों के साथ चिक-चिक होती है। सीजन के समय मौका देखकर टैक्सी चालक भी मनमाना किराया पर्यटकों से वसूलते हैं।
दार्जिलिंग जाने के क्रम में पर्यटक यदि फोटो लेने या नजारा देखने के लिए जरा सा ठहरने की अपील करते हैं तो चालक सीधे उनकी जेब पर डाका डालते हैं। ऐसे ही कई कारणों को ध्यान में रखकर पर्यटकों को यादगार यात्रा मुहैया कराने के उद्देश्य से दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने यह पहल की है। दार्जिलिंग के जिला अधिकारी की अपील पर एनबीएसटीसी ने बागडोगरा-दार्जिलिंग एसी बस सेवा शुरू की है। बस के टिकट के लिए भी पर्यटकों को कहीं भटकने की जरुरत नहीं होगी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर ही एक टिकट काउंटर खोला गया है।
बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणी पी ने बताया कि डीएम के पहल पर यह बस सेवा शुरू की गई है। पर्यटकों के दृष्टिकोण से यह अति आवश्यक है। घूमने के इरादे से बागडोगरा आने वाले पर्यटक काफी कम खर्च में बड़े ही आराम से दार्जिलिंग पहुंच पायेंगे।