बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में 11 सितंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर कटिहार के विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजीव रंजन, उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा सहित संबंधित पदाधिकारियों व न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। कटिहार जिला जज राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुलह के आधार पर सुलहनीय मामलों का निष्पादन है। इस अदालत में मामला दोनों पक्षों का हस्ताक्षर होते ही समाप्त हो जाता है। इससे समाज में कटुता समाप्त होकर भाईचारे का माहौल बनता हैं। वहीं जिलाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा ने कहा कि इस लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो, इसके लिए संबंधित विभागों को पक्षकारों को सूचित करने का निर्देश दिए। इस मौके पर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार झा समेत बीके पांडे, सुशील कुमार त्रिपाठी, नीरज कुमार, अरूण कुमार झा, अफजल आलम, राजेंद्र कुमार सिन्हा सहित सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।