बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार में गुरुवार देर रात हुई मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के इस हत्याकांड के बाद से मेयर समर्थकों में भारी आक्रोश का व्याप्त है। समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच कटिहार पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक मिल गई है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बंदूक की बरामदगी की है। वहीं कटिहार शहर के शहीद चौक पर मेयर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। स्वजनों व समर्थकों ने शव को थाना परिसर में रख हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बताते चलें कि गुरुवार की रात को अपराधियों ने मेयर को एक के बाद एक तीन गोली मारी थीं। अपराधियों ने मेयर के सीने को गोलियों से भून दिया था। इसके बाद उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया। राज्य भर में इस हत्याकांड की खबर ने राजनीतिक सरगर्मी भी तेज कर दी। दूसरी ओर कटिहार में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। लिहाजा, पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की है। कटिहार नगर क्षेत्र का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
मेयर हत्याकांड में चार की गिरफ्तारी:-
कटिहार पुलिस ने मेयर हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों से पुलिस कस्टडी में लगातार पूछताछ की जा रही है। स्वजनों ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने गुरुवार देर रात ही मेयर के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस बीच जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने दावा किया कि 48 घंटे के अंदर मेयर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। बहरहाल, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। कटिहार ही नहीं, राज्य भर में इस मर्डर की चर्चा हो रही है।