बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर और 60 प्लस उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका का प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज दिया जाएगा। इनमें 4902 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 4215 फील्ड कार्यकर्ता और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1140 गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को शामिल किया गया है। यह जानकारी रविवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मंजर आलम ने दी।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में सदर अस्पताल, इंडोर स्टेडियम, एमजीएम मेडिकल कालेज, बीएसएफ, एसएसबी कैंप के अलावे सभी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना, प्रखंड कार्यालय और बाल विकास कार्यलय में टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। टीकाकरण केंद्र पर टीका की दोनों डोज लेने के नौ माह के बाद ही प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा। पहले दिन 90 फीसद लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। दो दिनों में 10 और 11 जनवरी को शत प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फील्ड कार्यकर्ता को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा बूस्टर डोज दूसरी डोज लेने के नौ महीने बाद (39 सप्ताह पर) दिए जाने हैं।
इसके अलावा गाइडलाइन के अनुसार बूस्टर डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोविन से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है। वहीं लाभार्थी कोविन प्लेटफार्म पर वैक्सीनेशन स्लाट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा गाइडलाइन्स टीकाकरण केंद्र में ऑन स्पाट भी स्लॉट बुक कर टीकाकरण करवाया जा सकता है। लाभार्थियों को बूस्टर डोज लेने के बाद फिर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।