Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या हुआ शून्य, कोरोना संक्रमण मुक्त की ओर बढ़ रहा किशनगंज

Sep 20, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला कोरोना संक्रमण मुक्त की ओर लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमण व्यक्ति की संख्या शून्य है। वहीं विगत कुछ दिनों से महेशबथना स्थित कोरोना वार्ड व आईसीयू में कोई मरीज नहीं है। लिहाजा जिला के सभी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह सामान्य हो गई है। हालांकि, विभागीय कोरोना वायरस जांच अभी भी संचालित की जा रही है। डॉक्टर के परामर्श से बाहर से आने वाले मरीजों के जांच के बाद उपचार किया जाता है। अस्पताल प्रशासन की ओर से आपातकालीन परिसर में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना वायरस जांच की सुविधा उपलब्ध है। वहीं मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर मशीन से वायरस की जांच होती है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना का आंकड़ा शून्य है। जबकि पांच दिन पूर्व कोरोना का केवल एक केस सामने आया था। विभागीय जानकारी के अनुसार ज़िला में अब तक कुल 10263 मरीज संक्रमित हुए है जिसमे 10199 स्वस्थ हो चुके हैं।
आने वाले त्यौहार में एहतियात बरतनी ज़रूरी है। सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है, लेकिन इससे अभी भी छुटकारा नहीं मिला है। लिहाजा लोगों को एहतियात बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा आगे पर्व त्यौहार का मौसम आने वाला है। खासकर, दशहरा, दीपावली एवं छठ में लोगों को भीड़ भाड़ से बचकर पर्व मनाने की सलाह दी जाती है। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया गांव के लोगों को अभी भी जागरूक करना जरूरी है। सड़कों पर अभी भी लोग बगैर मास्क के नजर आते हैं। बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा लगी रहती है। इससे बचने की जरूरत है।कोरोना वायरस से बचने के लिए विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना परम जरूरी है। बगैर किसी संदेह के हर किसी को टीका का दोनों डोज़ लेना चाहिए,ताकि हम कोरोना वायरस से सदा के लिए मुक्ति पा सकें। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण एवं नियमों का पालन अनिवार्य है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जब तक लक्षित वर्ग के लाभुक कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं ले लेते, तब तक शरीर कोरोना के खिलाफ प्रतिरक्षित नहीं हो सकता दूसरी डोज का टीका बूस्टर डोज होता है और कोरोना को हराने के लिए इसे लेना अनिवार्य है। दूसरी डोज समय पर लेने पर ही पूरी तरह टीका असरदार होगा। जिले में 7453 स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रथम एवं 6142 ने दूसरा डोज लिया है। वहीं 9480 फ्रंट लाइन वर्कर ने प्रथम एवं 5645 दूसरा डोज लिया है। 18-40 वर्ष के 340555 लोगों ने प्रथम एवं 33091 लोगों ने दूसरा डोज तथा 45 वर्ष के ऊपर के 222796 लोगों ने प्रथम डोज एवं 56419 ने दूसरा डोज लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!