शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में लगाए गए पूर्ण शराबबंदी कानून को शत-प्रतिशत लागू करने हेतु बिहार केडर के आईपीएस अधिकारी लगातार नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ कर युवाओं को मोटिवेट कर रहे है। बिहार के जमुई जिला के निवासी सह किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष नशे के विरुद्ध लगातार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहे है, जिस वजह से लगातार किशनगंज पुलिस शराब की बड़ी-बड़ी खेफ पकड़ रही है, एवं इसके आलावे आम जन को नशे से होने वाले नुकसान को लेकर भी युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे है।
देश का युवा जहां एक तरफ नशे का शिकार हो रहें है, वहीं दूसरी ओर लोगों को नशे से सावधान रहने की प्रेरणा देने वाले की भी कम नहीं हैं। ऐसी ही एक मुहिम बिहार के किशनगंज के युवा एसपी IPS एसपी कुमार आशीष चला रहे है। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए युवा पीढ़ी को एसपी मुहिम चलाकर जागरूक कर रहे हैं। एसपी कुमार आशीष अपनी व्यस्त दिनचर्या एवं ऑफिस के कामो से समय निकालकर खाली वक्त में किशनगंज जिला के सुदूरवर्ती इलाको के गांवों एवं स्कूलों में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पूर्ण शराबबंदी तथा पूर्ण नशाबंदी के लिए अलख जगाने के लिए प्रयासरत है। नशे जैसी आदत से लोगों को बचाने की एसपी कुमार आशीष की ये मुहिम अब रंग लाने लगी है। अब युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक भी इनके साथ आने लगे हैं।
शराबबंदी से किशनगंज पुलिस की उपलब्धि: जनवरी 2018 से जुलाई 2021 तक के आंकड़े:-
-शराबबंदी से सम्बंधित 1070 कांड दर्ज हुए, कुल 1194 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. 05 कांडों में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को सज़ा सुनाई जा चुकी है। शराब के 25 कांडों में स्पीडी ट्रायल जारी।
-कुल 33 हज़ार लीटर से ज्यादा देसी शराब, 94,294 लि० विदेशी शराब सहित कुल 1,27,299 ली० शराब जब्त हुए, 124 दोपहिया एवं 135 चारपहिया सहित कुल 259 वाहन जब्त किये गए ।
- 803 किलो गाँजा जब्त, 120 ग्राम स्मैक, 260 ग्राम हीरोइन, 203 ग्राम ब्राउन सुगर, 752 ग्राम अफीम, 138 किलोग्राम अफीम का पौधा, 498 ग्राम मस्कलिन इत्यादि।
- सूखे नशे के कुल 67 काण्ड दर्ज, 163 लोग गिरफ्तार।
-महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार में 20.93% की कमी आई।
-गृहभेदन, साधारण दंगा, फिरौती हेतू अपहरण, अनु जाति/जनजाति के प्रति अपराध तथा साम्प्रदायिक दंगे के कांडों में कमी आई है। इनके अलावा अन्य आंकड़ों में भी सुधार साफ दिखाई देने लगा है।
किशनगंज पुलिस की अपील
“जिस तरह हमारे देश मे युवाओं का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है, वह वाकई गंभीर चिंता का विषय है। वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है जिसे हम भारत देश का भविष्य मानते है, उसे नशे की कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है की जैसे शिकारी अपने शिकार को जकडता है, ओर नशा का कीड़ा ऐसा होता है की जो व्यक्ति की मौत के बाद ही उसे छोड़ता है। वही किशनगंज पुलिस का कहना है की अगर कोई भी व्यक्ति “पूर्ण नशा बंदी” में पुलिस का सहयोग करता है तो उन्हें समुचित रूप से एसपी किशनगंज द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा ”।