जिले में समेकित बाल विकास कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण तथा सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज रचना भवन सभागार कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम ने विभिन्न योजनाओ, पोषक आहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, धात्री महिलाओं को आहार वितरण, बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रखंड वार टीकाकरण, मातृत्व स्वस्थ्य, किशोर-किशोरी कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, एएनसी जांच, ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बेहतर सुविधा देने का प्रयास जारी है। वही पोषण वाटिका के मदद से समाज को कुपोषण मुक्त बनाने का कार्य जिला में किया जा रहा है।