शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज बिहार पंचायत आम चुनाव 2021 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त संचालन के निमित जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से जूम एप के माध्यम से डीएम दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर (प. ब.) पुलिस अधीक्षक दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर व इस्लामपुर तथा सीडीओ झापा, मोरांग (नेपाल) के साथ वर्चुअल बैठक की गई। इस बैठक में मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सीमावर्ती प्रखण्ड के नेपाल और बंगाल सीमा सीलिंग, अवैध प्रवास, अनावश्यक आवाजाही तथा अन्य गतिविधियों के नियंत्रण, मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व से सीमा पर शराब बिक्री, विस्फोटक, सेवन पर प्रतिबंध, हथियार तस्करी, आतंकी गतिविधियों, और मादक द्रव्य की निगरानी समेत आसूचना संग्रहण व आदान प्रदान पर समीक्षा हुई। मतदान दिवस सहित पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर बंगाल और नेपाल के साथ आपसी समन्वय पर चर्चा हुई।
