Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किशनगंज ठाकुरगंज मध्य विद्यालय, हाई स्कूल, भ्रमण कर पठन- पाठन का लिया जायजा, अनियमितता पर शिक्षको को लगाई फटकार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज प्रखंड और ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है।डीएम के द्वारा +2 नेशनल हाई स्कूल किशनगंज उक्रमित मध्य विद्यालय गांछपाड़ा और +2 उच्च विद्यालय ठाकुरगंज का भ्रमण कर विद्यालय में औचक निरीक्षण हुआ है।

मौके पर प्राय विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति असंतोषप्रद रहा है। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी संतोषप्रद नहीं पाया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने नेशनल हाई स्कूल में वर्ग 10 में वर्ग संचालन/पठन पाठन के अवलोकन के पश्चात नामांकित बच्चों एवं कम बच्चो की उपस्थिति के बारे में पूछताछ किया।वर्ग 10 में 250 बच्चो के नामांकन के विरुद्ध लगभग मात्र 20 बच्चे ही उपस्थित थे। काफी सोचनीय स्थिति रही। डीएम ने बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित करने यानी स्कूल लाने हेतु हेडमास्टर को कड़े निर्देश दिए।

इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय,गांछपाडा का औचक निरीक्षण में विद्यालय में काफी कम बच्चे उपस्थित पाए गए।वर्ग संचालन भी ठीक ठाक नहीं रहा।वर्ग 4 ,5 और 6 के बच्चो को एक साथ एक ही कमरा में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। डीएम ने फटकार लगाते हुए हेडमास्टर को निर्देश दिया कि सभी शिक्षको से कार्य लें।ठाकुरगंज के +2 उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।शिक्षको को लापरवाही के लिए चेतावनी दी गई है।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने हेतु लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है। मैट्रिक परीक्षा 2023 के पूर्व कई विद्यालयों में क्रैश कोर्स के माध्यम से विशेष कक्षा का संचालन करवाया गया था।विदित हो कि रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज में विशेष कक्षा/क्रैश कोर्स से विद्यार्थी लाभान्वित हुए और बच्चो ने जिला का मान भी बढ़ाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!