शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के अर्राबाड़ी में डॉ कलाम कृषि कॉलेज के प्राध्यापक फिर से अनशन पर चले गए हैं। प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर कॉलेज कैंपस में ही दर्जनभर साइंटिस्ट ने रिले स्ट्राइक की शुरुआत की है।
इन लोगों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब ये सिलसिला जारी रखा जाएगा। इससे पहले भी बिहार कृषि महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनकारी प्राध्यापक कई दिनों तक भूख हड़ताल पर रहे थे। तब मांगों पर सरकार ने किसी तरह का विचार नहीं किया था। जिससे आजिज आकर फिर से बेमियादी अनशन की शुरुआत की गई है।
पहले दिन डॉ देवेंद्र प्रसाद साहा, डॉ शशांक शेखर सोलंकी, डॉ डीके वर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अमीन अली पाशा, डॉ स्वराज दत्ता, डॉ कलमेश, डॉ महेश कुमार, डॉ इटैय्या, डॉ मो शमीम, डॉ शोजी लाल बैरवा, डॉ हिना परवीन, डॉ अरिंदम नाग, डॉ आयशा फातिमा, डॉ अजीत कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक स्ट्राइक पर दिनभर बैठे रहे