सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज जिले के दिघलबैंक में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन कोढोबारी के जवानों ने बार्डर पिलर संख्या 145/2 के भारतीय क्षेत्र में नीम कोटेड यूरिया के 12 बोरी यूरिया के साथ एक तस्कर को दबोचा। दबोचे गए तस्कर भारत से नेपाल की ओर उर्वरक खाद ले कर जा रहा था। आरोपित तस्कर परवीन अधिकारी पिता मुक्ति प्रसाद अधिकारी साकीन तोपगाछी, जिला – झापा (नेपाल) का निवासी बताया जा रहा है।
इस संबंध में एसएसबी सिंघीमारी कंपनी मुख्यालय के इंस्पेक्टर विकास चंद्र विश्वास ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर भारत से नेपाल की ओर तस्करी के लिए यूरिया डीएपी लेकर जा रहे हैं। गुप्त सूचना पर कोढोबारी कंपनी इंचार्ज एसआई जीडी मदन मुरारी सहित मुख्य आरक्षी अशोक कुमार पाटिल, मनोज कुमार, हरीश पाल, पावर श्याम प्रभाकर, श्रीधर दादू गोल सहित अन्य जवानों ने मिलकर यूरिया डीएपी के साथ आरोपित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए यूरिया और तस्कर को कस्टम के हवाले किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।