सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर स्थित विभिन्न जगहों पर सीआईएसएस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसमें शहर के रुइधासा एवं बस स्टैंड से सीआईएसइस टीम द्वारा तीन बच्चों को भीख मांगते हुए विमुक्त किया। बताते चलें कि जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा जिला में भीख मांग रहे बच्चे, नशीली पदार्थ का सेवन कर रहे बच्चे, सड़कों पर रह रहे बच्चे, एवं कचरा चुनने वाले बच्चों को रेस्क्यू करने का आदेश दिया है। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, विहान संस्था, तटवासी समाज न्यास, चाइल्डलाइन एवं संबंधित थाना के पुलिस द्वारा एक विमुक्ति धावा दल टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को तीन बच्चों को भीख मांगते हुए उक्त संयुक्त टीम द्वारा विमुक्त किया। जिसके बाद तीनों बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के बाद बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति किशनगंज ने उक्त तीनों बच्चों कि बेहतरी के लिए उचित कार्रवाई करते हुए बाल एवं बालिका गृह में आवासित करवाया। तो वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व भी गठित टीम द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न स्थानों से सीआईएसएस वर्ग के बारह बच्चों को विमुख किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा ऐसे बच्चों की विमुक्ति के लिए तिथि व समय सारणी निर्धारित किया गया है। उक्त विमुक्ति ढाबा दल टीम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रंजन कुमार, सोशल वर्कर अविनाश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशनगंज के संजीव कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पोठिया के प्रभात कुमार, विहान संस्था के मुजाहिद आलम, तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक बिपिन बिहारी, चाइल्डलाइन किशनगंज के शमस तबरेज एवं अबू फैजल सहित सदर थाना के पुलिस बल उपस्थित थे।