सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर सिकटीहार गावं के वार्ड 15 स्थित एक घर मे देर रात शार्ट सर्किट हो जाने से आगलगी की घटना घटित हो गई। जहाँ आग की भीशन तेज लपटों के कारण आसपास के अन्य तीन घर भी आग की आगोश मे समा गए। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग की तेज लपटों को काबू करने के प्रयाश मे जुटे देखे गए परन्तु तबतक चार घर जलकर राख मे तब्दील हो गए। वहीँ इस भीषण आगलगी की घटना से चारों घरों मे बंधी तीन गाय, 6 बकरी, 7 मुर्गा सहित 2 मवेशी घर, 2 जलावन घर एवं दो आवासीय घर एवं 60 हजार रूपये नगदी राशि जलकर पूरी तरह राख मे तब्दील हो गए है।
