बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शनिवार को आनंदमार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के द्वारा आनंदमार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार के दूसरे दिन आनंदमार्गियों को यम नियम, षोडस विधि आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त सेमिनार कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व सुबह तीन घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन आयोजित की गई एवं इसके पश्चात ध्वज वंदना हुआ। प्रोग्रेसिव यूटिलाइजेशन थ्योरी विषय पर व्याख्यान होगा। सेमिनार के दूसरे दिन के प्रथम संभागीय में योग साधना, आसन, कीर्तन, कौशिकी, तांडव के साथ-साथ नेतृत्व, धर्म शास्त्र , समाजशास्त्र आदि के बाद सेमिनार के प्रारंभिक सत्र में शामिल लोगों को आनंद मार्ग दर्शन, व्यवहार व यम नियम की भी शिक्षा दी गई एवं साधनों के गूढ़ रहस्य को बताया गया। आनंदमार्ग के प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई कि साधना करने से मन में सकारात्मक सोच का जन्म होता है। जीवन में हताशा और निराशा से बच कर अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं। प्रशिक्षक आचार्य देवोत्मानंद अवधूत ने बताया कि मानव को डरने की कोई जरूरत नहीं है। परम पुरुष हमारे साथ हैं। परम पुरुष के बाहर में और कोई दूसरी सत्ता नहीं है, क्योंकि सबकुछ उनकी मानस कल्पना है। वहीं कार्यक्रम के दूसरे पाली संध्या 06 बजे शुरू हुई जिसमें प्रशिक्षक आचार्य देवोत्मानंद अवधूत अवधुत ने आनंदमार्गियों को षोडश विधि आदि के संबंध में पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती, आचार्य लीलाधिशानंद अवधूत, नीरज यादव, प्रकाश मंडल, नीलेश भारती, चयन कुमार, सरस्वती देवी, मंगला देवी, पुष्पा देवी, अजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, अमर प्रसाद सिंह, तारामनी महतो आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।