बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी 19 वीं वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज के द्वारा चलाये जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद मणिकंदन पी. स्मृति में आयोजित छः दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले काउद्धघाटन 19वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश के द्वारा किया गया। इस मौके पर ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रो. उमेश कुमार, सीआई डॉ भरत कुमार चौधरी, दिनकर कुमार मिश्रा, प्रतिभागी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, शशांक कुमार, टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उमवि बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक मो जहाँगीर आलम आदि अन्य अतिथि भी मौजूद थे।
पहले फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज ने विजयी हासिल की।इस मैच में मुख्य रेफरी के रूप में नेपाल चंद्र विश्वास लाइनमैन के रुप में गोविंद दास सरदार एवं मनिंदर कुमार दास ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा और प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के बीच भिड़ंत हुई। इसमें भी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज ने विजयी हासिल की और अपना स्थान फाइनल के लिए पक्का किया। इस मैच में अंपायर के रूप में अरविंद झा एवं अनिल साह, थर्ड अंपायर इंद्रजीत चौधरी, स्कोरर राजनारायण सिंह व रोशन साह तथा कॉमेंटेटर के रूप में चंदन सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम के दौरान एसआई सुमित चौरसिया, इंस्पेक्टर युकार तारो, सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा, शशांक कुमार, विजय कुमार , डी डी महतो, शिक्षक समीर परवेज, मिथिलेश कुमार, शिबू गुप्ता आदि के अलावा एसएसबी के जवान एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।