बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत खारुदह पंचायत के चैनगंज गोगरिया में कनकई नदी के कटाव से पीड़ित 29 परिवारों को मंगलवार को क्रिप्टो रिलीफ संस्था के सौजन्य से प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू नेता रियाज अहमद के द्वारा किया गया।वहीं मौके पर प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट के सुपरवाइजर धनंजय कुमार सिन्हा,मेंटिनेंस सुपरवाइजर शुलेन्द्र महतो,हारून रसीद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इसके अलावे पौआखाली के पवना में भी अग्निकांड से पीड़ित 2 परिवारों को भी राहत सामग्री वितरण किया गया।वहीं मौके पर मौजूद जदयू नेता रियाज अहमद ने बताया कि कटाव पीड़ितों को पूर्व में भी राहत सामग्री उनके द्वारा वितरण किया गया था।पुनः मंगलवार को प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट के सौजन्य से कुल 29 परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया गया है,जिसमें प्रति पैकेट आटा 10 किलो,चावल 5 किलो,मिक्सड डाल ढाई किलो,चीनी 1 किलो,नमक 1 किलो,पोहा 1किलो सहित नेपकिन,चायपत्ती,हल्दी,धनिया,जीरा,बिस्किट आदि शामिल हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य जरूरतमंदों के बीच भी राहत सामग्री वितरण किया जाएगा।