शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह मार्ग पर आधा दर्जन पुल पुलिया का कांग्रेस सासंद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद एंव स्थानीय राजद विधायक सऊद असरार ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया शिलान्यास किया। वही एक साथ सासंद एंव विधायक को पाकर आम लोगों ने जमकर क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा। ठाकुरगंज से खारुदह पथ पर पांच पुल निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास। सभी पुल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत प्रखंड के खारुदह पथ में पहला 6 किमी की दूरी पर, दूसरा 11.5 किमी, तीसरा 12.5 किमी, चौथा 16 किमी और पांचवां पुल 27.3 पर होगा निर्माण। इस मौके पर दर्जनों कांग्रेसी और राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
