सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित छतरगाछ पेट्रोल पंप लूट कांड का किशनगंज पुलिस ने 48 घंटे में किया उद्भेदन। पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनू ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा एसपी ने कहा कि बीते 20 मार्च को छत्तरगाछ पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट कांड को अंजाम दिया था और घटना में उक्त पंप के मैनेजर रणधीर कुमार सिंह से दो लाख रुपये हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गया था।
जिसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में टीम गठित कर कर अनुसंधान के लिए निर्देश दिया था। वही पहरकट्टा थाना में कांड संख्या -44/23 दिनांक 21/3 2023 धारा 494 दर्ज मामले में अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी ने कहा कि टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी तरीकें से कार्यवाही शुरू हुई।
संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर आरोपी जहिर, रोजिब, राहुल आलम, लालबाबु एवं पसीर को गिरफ्तार किया और उन लोगो के निशानदेही पर छापामारी में अभियुक्तों के पास से राशि 1 लाख 19 हज़ार,140/-रुपये ,एक देशीकट्टा जिंदा कारतूस, दो मोटरसाईकिल, छह मोबाइल एवं सैंमल बॉक्स बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य दो अभियुक्तों की संलिप्तता इस कांड में ज्ञात हुआ है जिसके लिए छापामारी जारी है शीघ्र ही गिरफ्तारी हो जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों पर अग्रेतर कार्यवाही किया जा है।
