सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड वासियों के बहुप्रतीक्षित व चिरलंबित मांग ठाकुरगंज को अनुमंडल बनाने को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड के गणमान्य नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक की गई। उक्त बैठक में ठाकुरगंज अनुमंडल संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक में समिति के पूर्णकालिक संरक्षक के रुप में मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, गुलाम हसनैन, मो रहीमुद्दीन, अब्दुल बारी एवं मंसूर आलम को मनोनीत किया गया। साथ ही अनुमंडल संघर्ष समिति के गतिविधियों को बराबर बनाए रखने के लिए 31 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें शाहनवाज उर्फ कल्लू, अफसार आलम, गौतम चंद्रवंशी, जहूर आलम रिजवी, सज्जाद आलम, जकी अनवर, मुर्तजा आलम, मिजान रव्वानी, सद्दाम हुसैन, नासिर सरपंच, आदिल रव्वानी, अमरजीत चौधरी, कैसर रेजा, खालिक अंसारी, अमित सिंहा, नन्हे, विवेक साह, रितेश यादव, अनिल महाराज, मयंक शांडिल्य, महमूद आलम, मो० हसनेन रजा, मिराज आलम, अब्दुल जलील, ताहिर हुसैन, मो सलाउउडीन, अहमद रजा, अनिसुर्रहमान, इफ्तेखार आलम एवं सद्दाम हुसैन को चुना गया है।
21 ग्राम पंचायत एवं 2 नगर पंचायत वाले ठाकुरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की सभी आवश्यक शर्तो की भी चर्चा बैठक में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दलगत भावना से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक दलों से भी इस मांग को पूरा कराने में सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के सम्मुख इस मांग को रखने का भी निर्णय लिया गया तथा मांग पूरी होने तक प्रखंड, अनुनंडल, जिला व प्रमंडल स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की भी बातों पर सभी सहमत हुए। आगामी बैठक जल्द बुलाकर संघर्ष समिति के अगले रणनीति पर विचार किया जाएगा।
इस दौरान किशन बाबू पासवान, अबरार आलम, मो तालिब, मनोज पासवान, मुर्तुजा आलम, प्रमोद राम, नवीन पासवान, इंतखाफ आलम, मो जिलानी, मो ताहिर, कैसर आलम, मो शमीम, महमूद आलम आदि अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
