Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज थाने में जनता दरबार आयोजित कर सुने गए भूमि संबंधित विवाद

Jul 3, 2021

शनिवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में आम जनता की भूमि से संबंधित समस्याओं को निदान के लिए जनता दरबार लगाया गया ।जनता दरबार के दौरान सीओ ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने स्वयं मौजूद होकर लोगों की समस्याओं को सुनी। जनता दरबार में ग्राम व नगर पंचायत क्षेत्र से जमीन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए  कई लोग पहुंचे। जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन से ही संबंधित थी। वहीं दरबार मे फरियादियों की जमीन से संबंधित मामले को अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने लोगों से बारी-बारी से समस्याएं सुनीं एवं यथासंभव निदान और निष्पादन का सकारात्मक भरोसा दिलाया। उन्होंने कुछ समस्याओं को सुनकर बोले कि द्वितीय पक्ष को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। तत्पश्चात समस्याओं को सुन समझकर उचित फैसला दिया जाएगा।सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उक्त जनता दरबार कुछ दिनो के लिए स्थगित था। अब प्रत्येक शनिवार को  सरकार के द्वारा संचालित यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है। जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा मामले का निष्पादन किया जाना है। दरअसल आजकल जमीन विवाद को लेकर ही ज्यादातर मारपीट की घटनाएं घट रही है। इन्हीं सब घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। इन विवादों के निपटारा के लिए अंचल के प्रत्येक थाना में जनता दरबार लगाकर मामले का शीघ्र निष्पादन करना है ताकि छोटे छोटे मसले स्थानीय स्तर पर समाधान हो जाए और लोगों को अनावश्यक कोर्ट कचहरी जाना न पड़े। इस मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह, अंचल के प्रधान लिपिक रघुनंदन मंडल आदि सहित कई फरियादी उपस्थित थे।

फोटो:- ठाकुरगंज थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में मौजूद सीओ ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष मोहन कुमार व अन्य ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!