बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत के रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित ट्रैफिक रेलवे दुर्गापूजा समिति में बनाए गए पंडाल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। मंगलवार को नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व उपाध्यक्ष संजय यादवेन्दु ने विधिवत रूप से वैक्सीनेशन शिविर का उद्घघाटन किया। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने लोगों से टीका लगवा कर ही त्यौहार मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जानलेवा बीमारी है। इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना एवं टीकाकरण कराना जरूरी है। विशेषकर दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को कोविड-19 जांच कराने तथा वैक्सीन लगाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विशेष धार्मिक त्यौहार है। श्रद्धालु पूजन कर मां से स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। ऐसे अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक है। पूजा पंडालों में विशेष भीड़ होती है।भीड़-भाड़ से बचाव भी जरूरी है। समिति के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष संजय यादवेन्दु, सचिव परमजीत मंडल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विश्वज्योति दासगुप्ता, संजय कुमार सिंहा, संतोष कामत, नन्दन गिरी सहित अन्य सदस्य भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर नगर के ट्रैफिक रेलवे पूजा पंडाल, कचहरीपाड़ा व शीतला मंदिर क्लब फील्ड में कोविड 19 वैक्सीन डोज देने के लिए सेंटर बनाए गए हैं। यह सेंटर विजयदशमी तक सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक लगेगी। जो भी श्रद्धालु वैक्सीन नहीं लगाए हैं, वे उक्त वैक्सीनेशन सेंटर में आकर वैक्सीन ले सकते हैं।
