Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में प्रखंड स्तरीय जातिगत गणना को ले प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार से प्रखंड स्तरीय जातिगत गणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रगणक के रूप में शामिल प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना शुरु हुआ। जिसमें बारी बारी से 598 प्रगणकों को 12 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि द्वितीय चरण की जातिगत गणना आगामी 15 अप्रैल से 15 मई तक की जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की टीम गठित की गई है जो प्रगणकों को प्रशिक्षण दे रही है। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में सूर्य नारायण यादव, जहांगीर आलम, करुण कुमार, विनोद कुमार, राजेन्द्र पंडित, जितेन्द्र गणेश, कामख्या चरण सिंह, अर्जुन पासवान, ब्रजकिशोर टुडू और ब्रह्देव प्रसाद दिनकर के जिम्मे प्रशिक्षण कार्य सौंपे गए हैं। इस बाबत चार्ज पदाधिकारी (गणना) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस दूसरे चरण की जातीय गणना में लोगों के नाम, पता के साथ जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, जमीन का विवरण, सभी स्रोतों से मासिक आय सहित अन्य डिटेल लिए जाएंगे। गणनाकर्मी सदस्यों के बारे में डिटेल मोबाइल एप में इंट्री करेंगे।  उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की गणना के फॉर्मेट में 17 कॉलम होंगे, जिनमें विभिन्न विषयों से संबंधित पूरी जानकारी भरी जाएगी। वहीं इस दौरान एजाज अनवर, चन्द्रशेखर, निलेश भारती और तपेश वर्मा आदि मास्टर ट्रेनर्स को अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सक्रिय दिखे।

इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार के अलावा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी (गणना) अवधेश कुमार शर्मा, प्रखण्ड तकनीकी दल में मनीष कुमार, पिंटू कुमार, मिनहाज शाहीन, संजय कुमार, नीतीश कुमार व भास्कर कुमार सिन्हा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!