Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में रामनवमी, चैती छठ व दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को ले एसडीएम व एसडीपीओ की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रामनवमी, चैती छठ एवं दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को ले शनिवार को एसडीएम एवं एसडीपीओ की मौजूदगी में ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस शांति समिति बैठक में थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के साथ-साथ श्रीराम भक्त मंडल द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा के आयोजन समिति की सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव से बैठक में सबों को अवगत कराया।

इस दौरान एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने उपस्थिति लोगों से शांतिपूर्ण रूप से रामनवमी, चैती दुर्गा एवं चैती छठ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने थाना क्षेत्र में स्थापित चैती छठ पूजा घाटों और नगर क्षेत्र में मल्लाहपट्टी में मिलन संघ द्वारा आयोजित चैती दुर्गापूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात करने की बात बताई। उन्होंने रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान पटाखा, डीजे बजाने व आपत्तिजनक गीतों न बजाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहारों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले शख्स के साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एसडीपीओ जावेद अनवर ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आस्था के महान पर्व रामनवमी और चैती छठ को शांति, सद्भाव और प्रेम भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय के पर्व त्योहार मात्र और केवल मात्र प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। जिसका अनुपालन करना हम सबका दायित्व और कर्तव्य है।

वहीं इस दौरान नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, सीओ ओमप्रकाश भगत, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, नपं ठाकुरगंज के कनीय अभियंता शहंशाह, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, राजद नेता मुश्ताक आलम, पन्ना सिंह, शौकत अली, उत्तम दास, रमेश जैन, मो सलीमुद्दीन, मो जाहिदुर्रहमान, राजेश करनानी वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, दिलीप सिंह, देवाशीष विश्वास, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी, अनिल महाराज, विवेक साहा, रितेश यादव, सन्नी झा, राहुल पासवान आदि सहित श्रीराम भक्त मंडल के सदस्य व ठाकुरगंज थाना के प्रशिक्षु पुलिस निरीक्षक अमित कुमार, विपिन कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, अस्मिता कुमारी, विकास कुमार एवं उत्तम कुमार, सअनि विपिन कुमार, विजय कुमार सिंह, रामाधार प्रसाद, विद्यासागर राय, अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!