सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज अंचल अन्तर्गत में संचालित विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविरों में निरीक्षण व समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें भू-सर्वेक्षण के लिए चलाई जा रही बन्दोबस्त प्रक्रिया तहत नए सिरे से अधिकार अभिलेखों (खतियान) एवं मानचित्र निर्माण का कार्य किया गया। निरीक्षी पदाधिकारी के रुप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बिहार विशेष सर्वेक्षण शिविर ठाकुरगंज-02, पंचायत सरकार भवन बरचौंदी में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। इस क्रम में शिविर कार्यालय की सुरक्षा, पंजी, अभिलेखों एवं कागजातों के संधारण की स्थिति, त्रिसिमाना एवं ग्राम सीमा का सत्यापन तथा भू-खंड के सत्यापन, भू-सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर में संधारण की स्थिति, प्रारूप अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र के प्रकाशन की स्थिति, विभिन्न प्रक्रमों में रैयतों की सहभागिता की स्थिति आदि समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने शिविर में मौजुद सर्वेक्षण कार्य से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मियों को शिविर कार्यालय में जो मूलभूत सुविधाओं की कमियां है, उसे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भूस्वामियों ने अपने भूमि संबंधी विषयों जैसे ऑनलाइन भूमि दाखिल खारिज, भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, भूमि बंदोबस्ती तथा भूमि अभिलेख से संबंधित कई समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों में पहुंचे।
मौके पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पुष्पेंद्र कुमार सिंह, विशेष सर्वेक्षण अमीन विजय कुमार, अमित कुमार, अश्वनी चंद्र कुमार, देवानंद कुमार, नरेश कुमार मंडल, अजीत कुमार, राजीव कुमार-1,राजीव कुमार-2, राकेश रौशन, अविनाश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, शिवशंकर कुमार, संतोष कुमार वी गुलशन कुमार, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य व भूस्वामी मौजुद थे।
