बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बुधवार की संध्या वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू अपनी विधान पार्षद पत्नी नूतन कुमारी के साथ ठाकुरगंज पहुंचे। इस दौरान मंत्री नीरज सिंह बबलू भातदाला पोखर सह पार्क का अवलोकन व भ्रमण किए। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस क्रम में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने पुरे पार्क क्षेत्र का भ्रमण किया।
पार्क के भ्रमण के दौरान मंत्री नीरज सिंह बबलू ने अररिया प्रमंडल के जिला वन अधिकारी नरेश प्रसाद को कई दिशा निर्देश देते हुए पार्क के सौंदर्यीकरण तथा पोखर में पर्याप्त जल रहने से संबंधित कार्यों को क्रियान्वित करने के आदेश दिए। मंत्री नीरज सिंह बबलू ने भातढाला पार्क में आमजनों हेतु और अधिक सुविधा देने के पार्क में म्यूजिक सिस्टम, फाउंटेन, बैठने की व्यवस्था, टिकट घर सह कार्यलय, वनों के क्षेत्र बढाने, सोलर सिस्टम से जल संयंत्र लगाने, और चार नाव की व्यवस्था आदि करने का निर्देश डीएफओ को दिया। मंत्री ने कहा कि इससे पार्क के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने नगरवासियों के लिए मासिक टिकट व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भातदाला के बारे में जो सूना था उससे भी यह सुन्दर स्थल है। पार्क की सुन्दरता को यहाँ अवस्थित श्री रामजानकी मंदिर व पोखर और चार चाँद लगा रहा है। इस दौरान मंत्री ने अपने पत्नी नूतन कुमारी श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर पार्क में काफी समय व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की चारों ओर घूम-घूम कर वहां की व्यवस्था से अवगत हुए। इस दौरान मंत्री संग भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जिम, चिल्ड्रेन पार्क आदि का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने जिम के नवीनीकरण की मांग की जिस पर मंत्री ने मरम्मत के साथ जिम उपकरण बढ़ाने का आदेश मौके पर मौजूद डीएफओ नरेश प्रसाद को दी। उन्होंने कहा कि इस पार्क में सुविधा विस्तार होने से यहां के लोगों का पार्क में आवागमन बढ़ेगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा 3 दिनों से तेंदुआ के नगर में रहने और इससे फैले आतंक के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि वन विभाग जल्द ही तेंदुआ को पकड़ कर उसे पटना चिड़ियाघर भेज देगा। विभाग इसमें सक्षम है। उन्होंने इसके लिए आम नगरिकों से सतर्क रहने की अपील की।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, नपं के उपमुख्य पार्षद संजय यादवेंदु, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह,अमित सिन्हा, सुभाष यादव, प्रशांत पटेल, अतुल सिंह, इन्द्रजीत चौधरी आदि सहित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, विभाग के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दुबे, वनपाल शैलेंद्र सिंह, वनरक्षी गौरव कुमार, वनकर्मी पंकज कुमार, बबलू कुमार, मनोज उरांव, दीपू यादव, प्रदीप कर्मकार आदि मौजूद थे।
वीडियो को देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें