बीरबल महतो,ठाकुरगंज. कॉम।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में नियमों के प्रभावी रूप से अनुपालन को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने नवगठित नगर पंचायत पौआखाली का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने हाट बाज़ारों, चौक- चौराहों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पौआखाली बाजार में दुकानें बंद पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान पौआखाली मेला ग्राउंड में पीसीसी सड़क पर बारिश के कारण हो रहे जल जमाव स्थल का भी उन्होंने जायजा लिया। जलजमाव की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के भीतर जलनिकासी के लिए बने नाले की सफाई कर दी जाएगी, जिससे जलनिकासी सुचारू रूप से हो जाएगा। बताते चले कि उक्त सड़क पर जल जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी, जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने अतिशीघ्र उक्त समस्या समाधान करने की बात कही। वहीं उन्होंने इस दौरान एलआरपी चौक पौआखाली से लेकर बाज़ार होते हुए पवना चौक तक हालात का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां,एएसआई संजय कुमार यादव सहित अन्य नप कर्मी मौजूद रहे।
