शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम क्षेत्र भ्रमण के दौरान पहुंचे ठाकुरगंज महावीर अस्थान पहुंच कर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की समस्या से हुए अवगत, बिजली की बदहाल व्यवस्था पर विधायक ने कहा कि भू माफियाओं के कारण नहीं बन पा रहा है पावर ग्रिड करोड़ों रुपया में जमीन बेचना चाहते हैं भूमाफिया जिसके कारण अब तक नहीं बन पाया ठाकुरगंज में पावर ग्रिड भू माफियाओं के कारण ठाकुरगंज के जनता को हो रही है परेशानी, वही विधायक ने कहा कि नए आधार कार्ड बनाने एवं सुधारने में सिग्नेचर के किसी को भी ना दे पैसा अगर आधार कार्ड में सिग्नेचर के नाम पर पैसा की मांग करें तो तुरंत करें शिकायत करेंगे कार्रवाई ठाकुरगंज के विधायक ने कहा नए आधार कार्ड बनाने एवं सुधारने सिग्नेचर के नाम पर कोई भी पैसा मांगे तो ना दे पैसा तुरंत करें शिकायत,