संसू, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (किशनगंज)।
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशों के आलोक में नगर पंचायत ठाकुरगंज में श्रमिकों के हित में सेस(उपकर) की वसूली की जा रही हैं। इसके लिए नगर पंचायत से नियमित अनुश्रवण कर सेस (उपकर) की वसूली हो रही हैं, यह वह कर है जो निर्माण लागत का एक प्रतिशत श्रमिकों के हित में देना अनिवार्य है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आर्थिक लाभ पहुंचाने हेतु सेस यानी उपकर की वसूली आवश्यक है। उन्होंने सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए नगर के टैक्स कलेक्टरों को सेस वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी निर्माण में निर्धारित सेस नगर निकाय स्तर से की जाती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सरकारी विभागों से 94 प्रतिशत और निजी संस्थानों से 6 प्रतिशत शामिल है। सरकारी विभागों से लगभग सेस (उपकर) की राशि बोर्ड को प्राप्त हो जाती है, लेकिन निजी प्रतिष्ठानों से बहुत ही कम सेस (उपकर) हो रहा है। बहुतायत संख्या में नगर में निजी निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। इसके लिए अब सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 की धारा-3 के तहत निर्माण कार्यों के विरूद्ध कुल लागत का एक प्रतिशत सेस यानी उप कर संग्रहण करने का प्रावधान है। विभाग के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य निर्धारित कर सेस संग्रहण में बढ़ोतरी एवं कर की वसूली हेतु नगर में धावा दल की एक टीम का गठन की जायेगी।
