सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
शुक्रवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में होली व शब-ए-बरात को शांति पूर्ण संपन्न कराने को ले एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी संग सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सद्भाव व भाईचारगी माहौल में पर्व मनाने की अपील की। होली मिलन समारोहो पर भी पुलिस की नजर रहेगी। शब-ए-बरात व होली के दिन संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, दो गस्ती दल लगातार गस्ती करेगी। होली एवं शब-ए-बरात का पर्व जिलावासी शांति व सौहार्द के साथ मनाएं, एक दूसरे के धर्म का सम्मान अवश्य किया जाए, आपसी सद्भाव व भाईचारा के साथ इन दोनों पर्व को शिद्दत के साथ मनाने में सभी सहयोग करें।
पर्व – त्योहार के मौके पर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें। पर्व को लेकर विशेष चौकसी, पुलिस गश्त लगातार जारी रखने को कहा। कहा कि शराब व अन्य मादक पदार्थो का सेवन करने व अवैध व्यापार करने वाले लोगों से सख्ती से निबटे। खासकर सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट करने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले एवं अश्लील गाना बजाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। होली में हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वाले की पहचान कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख कर गलत हरकत करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उमेश प्रसाद, एसआई विनोद कुमार, नथुनी ठाकुर, विनोद राम, पीएसआई आनंद कुमार, जीथलेश कुमार पीएसआई रंजना कुमारी, विजय प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम, उत्तम दास, उपमुख्य पार्षद संजय यादवेन्दु, कन्हैया लाल महतो, सुभाष दास, सुभाष यादव, अनिल साह, खालिक अंसारी, अधिवक्ता मो जैक संग दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।
