सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इस दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 पुरुष एवं एक महिला उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में एससी/एसटी वर्ग से 1, अन्य वर्ग से 3, सामान्य कोटि से 7, महिला वर्ग से 1, अति पिछड़ा वर्ग से 8, पिछड़ा वर्ग से 2 और अन्य 2 प्रत्याशी शामिल थे। पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिला की प्रक्रिया सोमवार से लेकर बुधवार तक जारी रहेगी। अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद इलियास आलम, मोहम्मद रहीम, इंतजार आलम, सज्जाद आलम, अंजार आलम, जमशेद आलम, अजीमुद्दीन के अलावा मोहम्मद अंजार आलम (दूसरा) ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली नामांकन प्रक्रिया की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते नजर आए। खबर लिखे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी।
नामांकन में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पुलिस का कोई भी बल मौजूद नहीं था। नामांकन के दौरान एक भी पुलिस बल नजर नहीं आया, जबकि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की उपस्थिति आवश्यक होती है। नामांकन प्रक्रिया में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी पुलिस अधिकारी की उपस्थिति नहीं दिखी, जबकि ऐसी प्रक्रिया के दौरान पुलिस बलों की तैनाती आवश्यक होती है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व के कारण विधि व्यवस्था भंग न हो।