किशनगंज जिला की पुलिस शराबबंदी अभियान को सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं इसी क्रम में कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देशानुसार बस्ताकोला, मोजाबारी सहित काशिबारी गाँव में कोचाधामन पुलिस ने किया छापेमारी, 200 से अधिक लीटर जावा के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण को किया नष्ट, धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश एवं अपर निरक्षक चनरकेश सिंह के नेतृत्व में हुई करवाई।