Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जमुई में प्रेम प्रसंग में फुटबॉल खिलाड़ी की हुई हत्या, गाँव के समीप खेत से बरामद हुआ शव।

Mar 24, 2023 #शव, #हत्या

सारस न्यूज, जमुई।

जमुई के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ थानाक्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद युवक के शव को खेत में फेंक दिया गया। घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँच कर लछुआड़ पुलिस ने युवक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मृतक युवक की पहचान फुलवरिया कोड़ासी गांव निवासी दिनेश कोड़ा का 24 वर्षीय पुत्र विपिन कोड़ा के रूप में की गई है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि देर रात युवक को किसी ने फोन कर बुलाया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। खोजबीन शुरू की, लेकिन रात्रि होने की वजह से कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने खेत में युवक की शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं इसकी सूचना स्वजनों को दी गई। घटना को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजनों ने युवक की पहचान कर इसकी सूचना लछुआड़ पुलिस को दी। इस बाबत लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवक के गले में रस्से का निशान बना है। इससे प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। बताया कि युवक का गांव के ही किसी बगल की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके वजह से वह विवाहिता के परिवार वालों के आंखों का किरकिरी बना था। इसी में इसकी हत्या कर देने की बात सामने आई है। हालांकि इस मामले प्रेमिका महिला व उसके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!