राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “चैंपियंस से मिलो” कार्यक्रम के तहत खेल और फिटनेस के बारे में तमिलनाडु के युवाओं को प्रेरित करने के लिए केसी गणपति और वरुण ठक्कर की सराहना की है। पीआईबी तमिलनाडु के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा – “तमिलनाडु के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रेरित करने के लिए केसी गणपति और वरुण ठक्कर की पहल उल्लेखनीय है। मुझे विश्वास है कि इस तरह के प्रयासों से खेल और फिटनेस से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।”