शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंन।
खोरीबाड़ी पुलिस ने चोरी की गयी बाइक को बिहार एवं नेपाल के सीमांत क्षेत्र से बरामद कर मोटरसाइकिल मालिक को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों के द्वारा कई दिनों से बाइक चोरी की शिकायत आ रही थी। शिकायत के बाद बाइक बरामद करने के लिए तेज अभियान चलाते हुए बिहार एवं नेपाल के सीमांत इलाकों से 9 बाइक बरामद की गई थी।
बरामद की गई 9 बाइक में से 5 बाइक को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। चोरी की बाइक मिलने से वाहन मालिकों ने खोरीबाड़ी पुलिस का शुक्रिया अदा किया। शेष चार बाइक खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बाहर का होने के कारण सौंपा नहीं जा सका। जल्द ही सौंपा जाएगा वाहन मालिकों को।