विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : गुरुवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक युवती सहित दो घायल हैं। मृतक की पहचान राजा मुखर्जी (28)के रूप में हुई है। वहीं घायलों में चंदन ठाकुर (20) , गलगलिया थाना क्षेत्र के निवासी और युवती 20 वर्षीया शामिल है। मृतक व्यक्ति अधिकारी डमराविटा ,थाना खोरीबाड़ी के रहने वाला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी स्थित तराई टी फैक्ट्री के पास पास उक्त व्यक्ति साइकिल लेकर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान एक बाइक पानीटंकी से गलगलिया जाने के क्रम में तराई फैक्ट्री के पास उक्त व्यक्ति को ठोकर मार दी। जिसके कारण उक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार एक युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने युवक व युवती को बरामद कर खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक व युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के माने युवक व युवती स्थिति नाजुक बताए जा रहे हैं।