विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : दार्जिलिंग पुलिस द्वारा नक्सलबाड़ी के बेलगाछी टी गार्डेन इलाके में जरूरतमंद बच्चों के बीच सर्दियों के कपड़े वितरित किये गए ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि दार्जीलिंग पुलिस द्वारा आज ठंड को देखते हुए नक्सलबाड़ी के बेलगाछी टी गार्डेन इलाके में जरूरतमंद बच्चों के बीच सर्दियों के कपड़े वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि सौ से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच सर्दियों के कपड़े वितरित किये गए। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी के मुस्कान देखे गए। बच्चों ने दार्जीलिंग पुलिस का शुक्रिया अदा किया ।
इस अवसर पर नक्सलबाड़ी सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टर सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन, पानीघाटा थाना प्रभारी, सुप्रकाश सरकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।