विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के अंतर्गत भातगांव समवाय मुख्यालय में एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भातगांव समवाय कमांडर असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास ने किया। बैठक में ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में बात की और एसएसबी के द्वारा जो सहयोग ग्रामीणों को मिला है उस विषय में चर्चा हुई। एसएसबी किस तरह से ग्रामीणों का सहयोग कर सकती है इस विषय पर भी बातचीत की गई। साथ ही इस बैठक में भारत नेपाल सीमा पर होने वाली विभिन्न तरह की तस्करी जैसे मानव तस्करी, पशु-तस्करी, शिक्षा एवं अन्य कई बातों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एसएसबी तथा ग्रामीणों के बीच कई बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास ने कहा कि एसएसबी हमेशा ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करती है। साथ ही सीमावासियों के साथ बंधुत्व का रिश्ता बना कर सीमा पर सुरक्षा के दायित्व को निभाती है ।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि अपने गांव या आसपास किसी भी संदिग्ध को देखने पर उसकी सूचना तुरंत हमें दे । आपलोगो के सहयोग से सीमा की सुरक्षा, तस्करी व नशे के कारोबार आदि चीजों पर अंकुश लगेगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे जनता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उनका सुरक्षा और देखभाल करना हमारा दायित्व है। वहीं बैठक में ग्रामीणों की ओर से भी कई मुद्दों को रखकर समाधान करने की मांग की गई। इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास व स्थानीय सुमन मिश्रा, डां एम समादार, मोहम्मद क़ुद्दूस, तनवीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।