बीरबल महतो, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
दार्जिलिंग में पहाड़ वासियों के सुविधा के लिए रोटरी क्लब की ओर से स्थानीय चौक बाजार में स्थित रोटरी क्लब टावर में स्वास्थ्य जांच केंद्र खोला गया है। जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष गोपाल खेमानी और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमर सिंह राई ने रिबन काटकर किया। स्वास्थ्य जाच केंद्र सोमवार से शनिवार के बीच प्रात:11:00 बजे से शाम 4:00 बजे खुलेगा इसमें शुगर टेस्ट और वीपी की जाच के साथ ही होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा सप्ताह में 3 दिन जाच व नि:शुल्क दवा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष गोपाल खेमानी ने देते हुए बताया कि उक्त सभी सुविधाएं पहाड़वासियों के लिए है। उन्होंने यहा वर्ष 1957 में रोटरी क्लब यहां स्थापित हुआ था जो निरंतर सेवा देते आ रहा है हर वर्ष हेल्थ कैंप चाय बागान और कमान बस्ती के लोगों के करते हैं। क्लब द्वारा साल में दो बार पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया जाता है और दीपावली के समय में हम गरीब बच्चों को कपड़े और भोजन उपलब्ध करवाते हैं साथ ही सरकारी स्कूल में पानी, टॉयलेट की व्यवस्था भी क्लब की ओर से कराई जाती। खेमानी ने बताया कि अगर किसी के हाथ और पैर किसी कारण कट गए हैं और वह कृत्रिम पैर और हाथ लगवाना चाहते हैं तो रोटरी क्लब जयपुर से कृत्रिम हाथ-पैर व्यवस्था कराएगी। कोविड-19 में भी रोटरी क्लब ने सैनिटाइजर और स्ट्रेचर बाटने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के साथ 500 स्ट्रेचर की बातचीत चल रही है। जिससे दाíजलिंग जिले में वितरित किया जाएगा।