Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सेंट्रल बैंक के 111वें स्थापना दिवस पर विकलांक बच्चों में किए गए कंबल वितरित

Dec 21, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 111 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिधाननगर सेंट्रल बैंक की ओर से भीमबार स्नेहाश्रम ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों में कंबल वितरित किया गया । इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री व फल भी वितरित किए गए । इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय प्रबंधक आशानी मोरलिया, उप क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद ताबीश हुसैन, विधान नगर शाखा प्रबंधक भास्वती नंदी और अन्य उपस्थित थे । इस दौरान स्कूल के शिक्षक अनंत राय ने कहा कि सेंट्रल बैंक द्वारा सर्दी के मौसम में स्कूल के विद्यार्थियों को कंबल सौंपे गए है । ठंड का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ रहा है। इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को उठानी पड़ती है। बढ़ते ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है । उन्होंने कहा सेंट्रल बैंक द्वारा सर्दी के मौसम में स्कूल के विद्यार्थियों को कंबल सौंपे जाने से वे बेहद खुश हैं।जिसके कारण उन्होंने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया ।

फ़ोटो: सेंट्रल बैंक द्वारा बच्चों के बीच कंबल वितरण करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!