सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के अररिया जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। एक युवक ने अपने दोस्त से बदला लेने के लिए और उसे फसाने के लिए अपनी नौ वर्षीय बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया और शव को पलासी थाना क्षेत्र में स्थित चहटपुर धनगामा गांव के पास सड़क के किनारे में फेंक दिया।
पलासी के थानेदार शिवपूजन कुमार के अनुसार बुधवार की सुबह चहटपुर धनगामा के वार्ड संख्या 03 के निवासी पंचानन मांझी के घर के पास नौ वर्ष की एक मासूम सी बच्ची का शव दिखा था। छानबीन के बाद पता चला कि शव हजारी कुमारी नामक एक बच्ची का है।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां मृतका के माता पिता पहले से मौजूद थे। हजारी की मां रुक्मणि अपने पति अर्थात हजारी के पिता राजेश पंडित पर हत्या का आरोप लगा रही थी। पुलिस के आने के बाद आरोपी राजेश ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया।
राजेश पंडित ने बताया कि वह और उसका दोस्त सूरज हरियाणा में साथ में मजदूरी किया करते थे। सूरज ने राजेश की पत्नी रुक्मणि को बहला फुसला कर उस से शादी कर ली और इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर उरलाहा आ गया। राजेश अपने दोस्त और अपनी पत्नी से काफी नाराज़ था और उसी बात का बदला लेने और सबक सिखाने के इरादे से उसने 3 जनवरी की देर रात अपनी ही 9 वर्षीय बेटी हजारी की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। इस घटना को अंजाम देने में उसी मदद बरहट के हसीब और जईम ने भी की। पुलिस FIR दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |