सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध के बाद अब पुलिस सजग हो गई है। अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कृपा फ्यूल सर्विसेज के मैनेजर लूट मामले को पुलिस ने उद्धभेदन किया है। पुलिस ने चार अपराधी के साथ लूट के 32 हजार रुपए बरामद किए। बताते चले कि घटना बीते 14 सितंबर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित एक दुकान के पास समस्तीपुर दरभंगा पथ पर दो बाइक सवार अपराधियों ने कुल 02 लाख 51 हजार रुपए की लूट हुई थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी की टीम गठित कर अनुसंधान में जुटी हुई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर मोबाइल सर्विलांस के आधार पर अपराधियों तक पुलिस पहुंची। जिसमें 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।