Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर 2 बोतल शराब के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार में शराब बंद करने को लेकर जितनी सरकार सख्त होते जा रही है, और उतने ही शराब के मामले बिहार में मिल रही है। यह घटना बिहार के मुज़फ्फर से है। जहां मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है। साहेबगंज थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी अमरेश कुमार को शराब के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित द्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जांच के दौरान उसके बैग से 750 एमएल व 375 एमएल की बोतल में विदेशी शराब बरामद की गईथानेदार दिनेश प्रसाद साहू ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शराब का निर्माण उत्तर प्रदेश (मेड इन उत्तरप्रदेश) में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!